डेंगू रोग से असमय मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि स्वरुप दीप प्रज्वलन किया गया

डेंगू रोग से असमय मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि स्वरुप दीप प्रज्वलन किया गया
 
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना से सर्वधर्म प्रार्थना की गई 


कानपुर  l डेंगू रोग के चलते अकेले कानपुर के ही 200 से ज्यादा लोगों की असमय मौत पर श्रद्धांजलि स्वरूप एवं मृत आत्मा की शांति के लिए दीप प्रज्वलन अंबेडकर प्रतिमा माल रोड पर सोसायटी योग ज्योत इंडिया नशा मुक्त युवा भारत अभियान के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने किया, इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि डेंगू रोग न सिर्फ कानपुर बल्कि प्रदेश के लोगों पर हमारी खामियों के चलते कहर बनकर टूट पड़ा है जो अब तक अकेले कानपुर में ही 200 से ज्यादा लोगों को असमय मौत की नींद में सुला चुका है और 20 लाख से ज्यादा लोगों को बीमार बना कर कर्जगीर बना चुका है इसीलिए सभी को शहर के समस्त लोगों को निरोग बनाने के लिए स्वच्छता ही सेवा के मंत्र को आत्मसात करने के साथ पेड़ों को बच्चों की तरह बचाना और लगाना ही होगा, तभी हम शहर में समय-समय पर बीमार करने वाले वायरस ,बैक्टीरिया के चलते चिकनगुनिया, टीबी, हेपेटाइटिस दिमागी ज्वर, मलेरिया से बच्चों को बचा सकते हैं पास्टर सत्येंद्र श्रीवास्तव व महंत राम अवतार दास ने स्वर कोकिला भारत रत्न लतामंगेशकर जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु सर्व धर्म प्रार्थना कराई l समाजसेवी दिलीप कुमार सैनी ने सभी को स्वच्छता ही सेवा है कि शपथ कराई l प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ओम दिवेदी ,उमेश शुक्ला ने कहा कि हम प्रदूषण को कम करने के लिए कार फ्री संडे का संकल्प देते हैं अंत में कानपुर को निरोगी व नशा मुक्त बनाए रखने के लिए अजीत खोटे व गीता पाल ने सभी से संकल्प पत्र भी भरवाए l
प्रमुख भाग लेने वाले सुरेश राजहंस राष्ट्रीय कवि,  जे.एस चौहान दर्पण संस्था इत्यादि थे